

कोहरे का कहर : मुजफ्फरपुर - दरभंगा NH 57 पर कई गाड़ी आपस में टकराई
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Dec-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : घने कोहरे की वजह से मुजफ्फरपुर - दरभंगा NH 57 पर एक के बाद एक कई गाड़ियां आपस के टकरा गई. दुर्घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीर उमर परी.
जानकारी के अनुसार बोचहा थाना क्षेत्र स्थित NH 57 पर ममरखा मोर के समीप एक होटल के पास एक ट्रक अचानक टर्न लेते समय बंद हो गई, जिसके बाद एक के बाद एक कई गाड़ी टकरा गई, बताया गया की पहले ट्रक से ट्रक टकराई, फिर एक एंबुलेंस फिर एक गाड़ी टकरा गई. इस दुर्घटना में ट्रक चालक गाड़ी में फंसा था जिसे निकालकर अस्पताल भेजा गया है. इधर दुर्घटना के बाद घटनस्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई, वही सूचना के बाद पहुंची बोचहा थाना की पुलिस. इधर बताया जा रहा है की घने कोहरे की वजह से गाड़ियों की रफ्तार तेज नही थी.
इधर मामले में बोचहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार राम ने बताया की ममरखा मोर के पास एक ट्रक यूटर्न ले रही थी इस दौरान बंद होकर पलट गई तभी कई गाड़ी आपस में टकरा गई, इस दुर्घटना में एक ट्रक का चालक गाड़ी में फंस गया था जिसे निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया वही एक एंबुलेंस जो पटना जा रही थी उसे भी पटना भेज दिया गया. इधर बीच सड़क पलटी ट्रक को सड़क किनारे किया जा रहा है.

Post a comment