राजस्थान से कुरियर से मंगाई गई विदेशी शराब : उत्पाद विभाग ने तस्कर को धरदबोचा, बाइक भी जब्त


ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से ही तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपना कर शराब की तस्करी करने में लगे है, वही उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके मंसूबे पर पानी फेरती नजर आती है, हालाकि अब भी सूबे में शराब का खेल जारी है?, लेकिन उत्पाद विभाग और पुलिस लगातार शराब तस्करों पर कारवाई करते नजर आती है. इसी करी में मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने सूचना के आधार भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया साथ ही एक बाइक भी जब्त की. बताया गया की उत्पाद विभाग को एक कुरियर कंपनी से सूचना मिली की राजस्थान से एक पार्सल आया है जिसमे कई कार्टून विदेशी शराब है, सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने जाल बिछाया और पार्सल की डिलीवरी लेते वक्त एक तस्कर को मौके से धरदबोचा. मौके से उत्पाद विभाग ने लगभग 12 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया साथ ही एक बुलेट बाइक भी जब्त किया है. उत्पाद विभाग को ये कामयाबी सरैया थाना क्षेत्र से मिली.


मामले में उत्पाद निरीक्षक कुमार अभिनव ने जानकारी देते हुए बताया की सरैया थाना क्षेत्र के सुजावलपुर में कारवाई की गई. साथ ही बताया की एक कुरियर कंपनी से सूचना मिली की राजस्थान से 12 कार्टून विदेशी शराब मंगाया गया है, जिसके बाद टीम ने डिलीवरी लेते वक्त कारोबारी को गिरफ्तार किया साथ ही एक बुलेट मोटरसाइकिल जब्त. आगे की कारवाई की जा रही है.

  

Related Articles

Post a comment