

अपहरित यशी सिंह का सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर DGP से मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Sep-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : बीते दिसंबर माह में अपने घर साकेत नगर , बीबीगंज से भगवानपुर मैनेजमेंट कॉलेज के लिए निकली छात्रा यशी सिंह का सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर डीजीपी से पुलिस मुख्यालय में मिले पूर्व मंत्री अजीत कुमार। इस क्रम में श्री कुमार ने डीजीपी को एक ज्ञापन भी सौंपा.
पुलिस महानिदेशक को सौपे गए ज्ञापन में श्री कुमार ने इस मामले मेंआठ बिंदुओं पर गहराई से जांच करने की मांग करते हुए स्थानीय पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाया है। श्री कुमार ने डी जी को बताया कि इस अपहरण की घटना का आठ माह बीत गया है, स्थानीय पुलिस यशी सिंह को बरामद करने के बजाय 8 महीने से केवल जांच कर रही है। वही परिजन खासे परेशान है, उन्हें अनहोनी का शंका सता रहा है। इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी से बात करने पर उनके द्वारा केवल आश्वासन पर आश्वासन दिया जा रहा है। जो गंभीर चिंता का विषय है.
स्थानीय सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारी से कई बार मिलकर सकुशल बरामदगी की मांग भी की गई है। इस क्रम में आंदोलन भी हुआ है, लेकिन अब तक मामला जहां का तहां पड़ा हुआ है। डीजीपी ने अजीत कुमार की बातों को गंभीरता से सुनने के उपरांत इस मामले की जांच कराने तथा यशी सिंह का सकुशल बरामदगी का भी आश्वासन दिया. डीजीपी से मिलने वालों में अजीत कुमार के अलावा सकरा के पूर्व विधायक सुरेश चंचल भी शामिल थे.

Post a comment