मड़वन में पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता ने किया जनसंवाद : लोगों के समस्या से हुए रूबरू



मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार रविवार को मड़वन प्रखंड के भड़रा गांव में किसान - मजदूर, युवा जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से संवाद किया एवं उनके समस्याओं को सुना. श्री कुमार के समक्ष लोगों ने विद्युत विपत्र में गड़बड़ी एवं सूचना दिए बिना विद्युत विभाग द्वारा लाइन काटे जाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में जरूरतमंद गरीबों का नाम छोड़ने का मामला प्रमुखता से उठाया।  जन संवाद कार्यक्रम में किसानों ने  सिंचाई की सुविधा  अपर्याप्त होने का भी मामला उठाया। वही मजदूरों ने मनरेगा योजना से पंचायत में काम नहीं मिलने पर श्री कुमार के समक्ष नाराजगी व्यक्त किया.


मौके पर श्री कुमार ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात कर उपभोक्ताओं के समस्या के बारे में उन्हें अवगत कराया साथ ही लोगों का विपत्र कैंप लगाकर सुधार करने एवं सूचना दिए बिना विद्युत संबंध विच्छेद नहीं करने की बात कही । श्री कुमार ने किसानों से  सिंचाई सुविधा बेहतर बनाने के लिए शीघ्र ही संबंधित अधिकारी से मिलकर उन्हें अवगत कराकर समस्या का निदान कराने की बात किसानो से कहा । उन्होंने मजदूरों से कहा कि आप अभी रवि की कटाई व संधारण कर ले , हम सब मनरेगा की निर्णायक लड़ाई 15 जुन से शुरू करेंगे। जन संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार शाही ने किया.


इस मौके पर शिवदयाल शाह, मुकेश कुमार महतो, बैजनाथ राय , टिंकू कुमार पासवान, अमरेश कुमार , जितेंद्र कुमार महतो , मनोज पंडित ,धर्मेंद्र कुमार पासवान (वार्ड सदस्य), विनोद शाह , भिखारी सहनी, कुमोद कुमार सिंह , रामचंद्र पंडित, परशुराम दास ,चंदन कुमार पंडित, चंचल कुमार सिंह, रंजीत कुमार राय ,पंकज कुमार सिंह, मिथुन कुमार ,परितोष सिंह, नीरज कुमार ,अरविंद महतो , प्रहलाद शाह आदी ने अपना अपना विचार रखा.


ब्यूरो रिपोर्ट/रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment