

डीएम से पिड़ीत परिवार को शीघ्र पीएम आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का पूर्व मंत्री ने किया मांग
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Feb-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री अजीत कुमार शनिवार को मड़बन प्रखंड के खलीलपुर गांव पहुंचे , जहां उन्होंने अग्नि पिड़ीत परिवार से मिलकर उन्हें राहत उपलब्ध कराया। श्री कुमार ने इस अवसर पर अग्नि प्रभावित सभी एक दर्जन से अधिक परिवार के बीच वस्त्र व कंबल वितरित किया।
उन्होंने मौके पर मड़वन के अंचल अधिकारी से बात कर घटना के 24 घंटे बाद भी पिड़ीत परिवार को सरकारी राहत नहीं दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी से आज ही प्रभावित परिवार को सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने को कहा।
श्री कुमार ने कहा प्रभावित सभी परिवार को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग जिलाधिकारी से किया। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैं शीघ्र जिलाधिकारी से मिलूंगा।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जय किशन कुमार चौहान, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद सगिर , विनोद शर्मा, विजय सहनी, पप्पू मिश्रा, राम कल्याण सहनी, उपेंद्र राय, मनोहर सिंह हरिनंदन राम, किशोरी ठाकुर, लछू महतो आदि लोग उपस्थित थे।

Post a comment