

पुष्कर के परिजन से मिले पूर्व मंत्री : शोकाकुल परिवार को बंधाया ढ़ाढ़स, कहा - हर हालत में पीड़ित परिवार को दिलाएंगे न्याय
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Nov-2024
- Views
मुजफ्फरपुर ब्यूरो रिपोर्ट/रूपेश कुमार
मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मंगलवार को क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव पहुंचे, जहां अपराधियों के गोली का शिकार हुए पुष्कर के परिजनों से मिले एवं उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया। उन्होंने इस घटना को दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए समाज के लिए अपुर्णिय क्षति बताया। इस अवसर पर स्वर्गीय पुष्कर की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को धैर्य धारण करने के लिए प्रार्थना भी किया । शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने पहुंचे इलाके के सैकड़ो लोगों के बीच श्री कुमार ने पीड़ित परिवार को हर हालत में न्याय दिलाने का घोषणा किया.
विदित हो की 14 नवंबर को दिन के उजाले में अपराधियों द्वारा प्रखंड मुख्यालय में पुष्कर को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था। घटना के 13 दिन बाद भी अभी तक कांड का उद्वेदन नहीं होने तथा संलिप्त अपराधियों के द्वारा परिजनों को मुकदमा उठाने का धमकी दिए जाने पर पूर्व मंत्री ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी अपराधी संलिप्त हैं उसे पुलिस तुरंत सलाखों के अंदर करें, नहीं तो हम इसके लिए परिजन व समाज के साथ सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कहा की इस घटना को मैं चुनौती के रूप में स्वीकार किया हूं, न्याय दिलाने के लिए पुलिस महानिदेशक से लेकर सरकार व पार्टी फोरम पर भी इस मामले को मजबूती से उठाऊंगा.
अजीत कुमार के साथ परिजन से मिलने वालों में भूमिहार ब्राहमण समाजिक फ्रंट के प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार, सुजीत कुमार, पैक्स अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, गौतम सिंह, चुन्नू सिंह , मुखिया विनोद सिंह, अधिवक्ता अमर सिंह, रंजीत कुमार सिंह , राधा मोहन सिंह , गणेश सिंह , विवेक सिंह, विनोद सिंह, श्रीकांत सिंह, मोहन सिंह आदि प्रमुख थे.

Post a comment