गोलू व रामाशंकर के परिजन से मिले पूर्व मंत्री, बंधाया ढांढस


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री अजीत कुमार मंगलवार को कांटी क्षेत्र के ढेमहां व रामपुर लक्ष्मी गांव पहुंचे, जहां सड़क दुर्घटना में  मृत गोलू पंडित एवं रामाशंकर के परिजन से मिलकर उन्हें  ढांढस बंधाया। इस मौके पर मृतक दोनों युवकों के  आत्मा की शांति व शोक  संतप्त  परिवार को धैर्य धारण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

            श्री कुमार ने अपना शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दोनों युवकों का असामयिक निधन को समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उन्होंने कहा की दोनों  मृतक दोनों नौजवान काफी समाजिक , संघर्षील एवं जुझारू व्यक्तित्व के थे, जिस वजह से समाज में उनका बेहद प्रतिष्ठा था। उन दोनों के निधन से समाज पूरी तरह मर्माहत है । ईश्वर उनके आत्मा को शांति दें।

         विदित हो कि पिछले दिन गोलू पंडित का सरैया में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, वही रामाशंकर का हार्ट अटैक होने से मृत्यु हुआ था। इन दोनों मृतक नौजवान को श्रद्धांजलि देने वालों में नगर परिषद के पार्षद अशोक कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, पूर्व पंचायत समिति के सदस्य राम आशीष राम , सामाजिक कार्यकर्ता सुजीत कुमार सिंह ,  पप्पू सिंह, पूर्व सरपंच मुन्ना ठाकुर, रामप्रवेश पंडित आदि प्रमुख हैं.

  

Related Articles

Post a comment