कांटी क्षेत्र के विद्युत समस्याओं को लेकर अधीक्षण अभियंता से मिले पूर्व मंत्री , सौपा ज्ञापन



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : कांटी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विद्युत समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं के ज्वलंत समस्याओं को लेकर बुधवार पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व में उपभोक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल अधीक्षण अभियंता से मिला एवं उन्हें एक ज्ञापन सोपा। प्रतिनिधि मंडल ने  अधीक्षण अभियंता से ज्ञापन में वर्णित समस्याओं का  त्वरित निदान करने की मांग की। 

                पूर्व मंत्री श्री कुमार ने अधीक्षण अभियंता से बताया कि वर्ष 1962 में कांटी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विद्युतीकरण का कार्य हुआ था।  उक्त कार्य हुए 50 वर्ष से अधिक बित गए ,11 के भी लाइन का हालात काफी जर्जर हो गया है जिस वजह से विद्युत आपूर्ति  लगातार प्रभावित रहता है । इतना ही नहीं लोड बढ़ने के कारण लगातार ट्रांसफार्मर  जल रहे हैं, वही  विद्युत उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज  का सामना करना पड़ रहा है । ऐसी स्थिति में ज्ञापन में वर्णित स्थानों का 11के वी ए  लाइन का कंडक्टर बदलने, लो वोल्टेज से प्रभावित इलाकों में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने,  पूर्व से लगे ट्रांसफार्मर का क्षमता बढ़ाने  प्रभावित स्थानों पर नया ट्रांसफार्मर लगाना नितांत आवश्यक है।

        अभियंता ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना एवं त्वरित निदान कराने का आश्वासन दिया।

        ज्ञापन में क्षेत्र के बिशुनपुर सुमेर, नरसंडा चौक, नरसंडा चौक ओवरब्रिज के पास, लसकरीपुर राम जानकी मठ,   लसकरीपुर एन एच 28, छपरा पेट्रोल पंप के पास, लसकरीपु पंचायत भवन, सदादपुर शिव मंदिर , सदादपुर रेलवे क्रौसिग, बरियारपुर, कलबारी बांध, मधुवन दलित टोला, मधुवन सरकार भवन, पकड़ी विधालय के पास,पाहाड़पुर हाट, पाहाड़पुर बाजार, मिठनसराय सहनी टोला,कपरपुरा राम टोला, छपरा डॉक्टर चंद्र केतु के घर के पास, कलवारी अशोक चौधरी के घर के पास, सिरसिया गुमटी,  ntpc   कॉलोनी बांध के पास , कलवारी अशोक चौधरी के घर के पास  सरदारपुर न्यू वाईपास एन एच 77, सिरसिया गुमटी के पास ट्रांसफरमर का क्षमता बढ़ाने एवं अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने, वही क्षेत्र के चौर नरसंडा, नरसंडा पोखर, बरियारपुर सिरसिया, नरसंडा चौक, डॉक्टर रणधीर कुमार के घर के पास, कपरपुरा टरमा बाजार , छपरा गांव, लश्करीपुर बंद ,कलवारी बंद, अमरदीप पेट्रोल पंप के पास, सदरपुर गांव, मधुबन यादव टोला मैं 11 के वी ए का जर्जर तार बदलने का उल्लेख किया गया है।

              अभियंता से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री अजीत कुमार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र पंडित , मोहम्मद शमीम, जय किशन कुमार चौहान, उपेंद्र शाह, मंकू पाठक आदि प्रमुख थे।

  

Related Articles

Post a comment