

समस्तीपुर पहुंचे पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा गठबंधन के तहत लड़ेंगे 2024 लोकसभा चुनाव
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Mar-2023
- Views
अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज
समस्तीपुर : छह दिवसीय बिहार दौरे कार्यक्रम पर समस्तीपुर सर्किट हाउस पहुंचे विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा सत्ता व सरकार मे रहकर ही समाज के लोगों के साथ-साथ बिहार का विकास संभव है हम संघर्ष करने वाले लोग हैं।आगामी लोकसभा चुनाव किसी गठबंधन के साथ ही लड़ेंगे। श्री सहनी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से जल्द से जल्द प्रखंङ पंचायत व बुथ कमिटि तैयार करने का निर्देश दिया । इधर वीआईपी जिला मीङिया प्रभारी सुमित कुमार चौधरी ने बताया कि 29 मार्च को सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी शाम 04 बजे बाबा अमरसिंह स्थान शिउरा एवं 05 बजे राजकीय मेला बाबा केवल धाम मे पूजा अर्चना करेंगे। मौके पर वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिन्द, संजीव सिंह, पंचायत समिति सदस्य अमरजीत सहनी,गौतम रजक,अरबिन्द चौधरी, विजय सहनी, मुकेश महाराज सहित कई लोग मौजुद रहे ।

Post a comment