पूर्व मंत्री श्याम रजक ने लालू - राबड़ी तथा मिसा भारती को कोर्ट से जमानत मिलने पर न्यायालय को धन्यवाद दिया

Ravi verma/ Sasaram

खबर सासाराम से है। पूर्व मंत्री व राजद नेता श्याम रजक ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी तथा मिसा भारती को रऊज रेवेन्यू कोर्ट से जमानत मिलने पर न्यायालय को धन्यवाद दिया है तथा कहा है कि लालू जी गरीबों के दिल पर राज करते हैं। ऐसे में उन्हें कोर्ट से न्याय की पहले से ही उम्मीद थी। उन्हें विश्वास था कि न्यायालय उन्हें जरूर जमानत देगी और यही हुआ भी। लालू प्रसाद जी के साथ लाखों लोगों की दुआएं हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा लगातार साजिश किया जा रहा है और लालू प्रसाद तथा उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है। जिसे न्यायालय भी समझ रही है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव तथा उनका परिवार शुरू से ही न्यायालय का सम्मान किया है। बता दें कि सासाराम में अखिल भारतीय धोबी महासभा द्वारा संत गाडगे जी महाराज की जयंती मनाई जा रही है। इसी जयंती समारोह में शामिल होने सासाराम के कुशवाहा सभा भवन में पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा तथा बोचहा की विधायक बेबी देवी उपस्थित हुई

  

Related Articles

Post a comment