

विद्युत समस्या के समाधान के लिए पूर्व मंत्री ने किया पहल, अधिकारियों के साथ किया गरीब बस्ती का दौरा
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Apr-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार बुधवार को मड़वन प्रखंड के फंदा दुनिया टोला एवं फरकवा सहनी टोला पहुंच कर विद्युत समस्या से परेशान लोगों से मुलाकात किया। विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे श्री कुमार ने गरीबों के बीच बैठकर उनके एक- एक समस्या को सुना एवं मौके अपने टीम के साथ उपस्थित सहायक विद्युत अभियंता पश्चिमी, कनीय विद्युत अभियंता मड़वन से उनके समस्याओं का तुरंत निदान करने को कहा । अधिकारियों ने स्थल जांच किया एवं 11 केवीए लाइन का तार टूटने से हो रहे नुकसान के निदान के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। वही अधिकारियों ने फरकवा टोले में पूर्व से लगे केबल का बार - बार गल कर गिरने से हो रही परेशानी का भी त्वरित निदान करने एवं टोले में 100 केवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया।
विदित हो कि दोनों टोल के विद्युत उपभोक्ता लंबे समय से विद्युत समस्या झेल रहे हैं। यहां के लोग कई बार 11 हजार केवीए लाइन का तार टूटने से अग्निकांड का शिकार हो चुके हैं। अग्निकांड में जान माल का भी नुकसान हुआ है.
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश महतो, मुनीलाल सहनी,गोनौर सहनी , रघुनाथ सिंह , नवल सिंह, गजेंद्र झा खिखीर सहनी शाहिद बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद थे.
Reporter/Rupesh Kumar

Post a comment