बेगूसराय में बढ़ते अपराध को लेकर पूर्व विधायक अनिता भूषण में लिखा पत्र


प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ


बेगुसराय जिले में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर नगर के पूर्व विधायक अमिता भूषण ने गहरी चिंता व्यक्त की है और पत्र लिखकर जिला प्रशासनिक पदाधिकारी को कठोर कदम उठाने का आग्रह किया है। पत्र में प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। पत्र के माध्यम से अमिता भूषण ने बिहार राज्य के डीजीपी और पुलिस उप महानिरीक्षक को भी हालत से अवगत कराया गया है। अमिता भूषण ने पत्र में लिखा है की बढ़ते आपराधिक घटनाओं से पूरा प्रदेश सशंकित और दहशत में है पर आनुपातिक रूप से बेगूसराय जिले में बेलगाम तरीके से लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं आमजन और व्यापारी वर्ग सहित पुरे जिले के लिए बड़ी चिंता और दहशत में हैं और लोग आक्रोश है। विगत कुछ महीनों में रोजमर्रा की घटनाओं के अलावा कई बड़ी और दुस्साहसिक घटनाओं को अपराधियों ने अंजाम दिया है। बलिया में बच्ची के साथ बलात्कार, बलिया में ही महिला को गोली मारकर जान से मारने का प्रयास, शहर के व्यस्ततम मेन रोड में दिनदहाड़े  दो ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम देने जैसी वारदात , सहुरी मे गरीब अल्पसंख्यक ई रिक्शाचलक की हत्या, बाघी में शिक्षिका पति की गोली मारकर हत्या जैसी  दर्जनों घटनायें अपराधियों के बढ़ते हौसलों की तरफ साफ इशारा करती है।  ससमय घटना का अनुसन्धान न होने और अपराधियों को दंड न मिलने से उनका मनोबल बढ़ रहा है, दुसरी तरफ व्यापारी वर्ग सहित आम जिलावासियों में भी प्रशासन के प्रति विश्वास में कमी का भाव दिख रहा है। अमिता भूषण ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया है की मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के चिन्हित स्थानों पर गश्ती बढ़ाई जाय, अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जाय और उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत जरूरतमंद वर्ग के लोगों के लिए आत्मरक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस निर्गती में तेजी लाया जाय ताकि उनकी सुरक्षा के साथ साथ प्रशासन और प्रशासनिक कार्रवाई पर उनका भरोसा और ज्यादा बढ़ सके।

  

Related Articles

Post a comment