हसनपुर में पूर्व विधायक ने राधा स्वामी पॉली क्लीनिक का किया उद्घाटन


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 



समस्तीपुर - हसनपुर बाजार ब्लॉक  रोड स्थित सुमित्रा कांप्लेक्स में राधा स्वामी पॉली इमरजेंसी क्लिनिक का उद्घाटन हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने फीता काटकर किया । उद्घाटन के बाद पूर्व विधायक ने कहा कि हसनपुर के लोगों को इलाज के लिए अच्छे डॉक्टर मिल गए हैं। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर लोग यहां सुझाव व इलाज करवा सकते हैं। वहीं क्लीनिक में योगदान देने वाली स्त्री व प्रसुति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमन सिंह ने कहा  कि हसनपुर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वह एक नई शुरुआत करना चाहती थी इसलिए उन्होंने यहां अपना सेवा दिया है। हसनपुर और आसपास के लोगों को अब प्रसूति व उससे पूर्व की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है। कम खर्च में यहां लोगों को बेहतर इलाज मिलेगा। साथ ही बांझपन की समस्या से जूझ रही महिलाओं का इलाज वह कम खर्च में करेंगी। मौके पर डाक्टर जवाहर प्रसाद सिंह, डॉक्टर अश्विनी कुमार, कृष्ण कुमार यादव, डॉक्टर  रौनक कुमार सिंह, विक्रम भारद्वाज व अन्य मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment