बिथान प्रखंड के बनभौड़ा गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व विधायक ने किया शुभारम्भ।



प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को ले बिहार सरकार कटिबद्ध है। : राजकुमार राय ,पूर्व विधायक 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत स्थित बनभौड़ा गांव में अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र बनभौरा का शुभारम्भ पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय ने फीता काटकर  किया।इस अवसर पर अस्पताल परिवार की ओर से मिथिला परम्परा के अनुसार बुके,पाग,चादर और पुष्प की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिवार एवं ग्रामीणों को पूर्व विधायक ने धन्यवाद ज्ञापन भी किया।  पूर्व विधायक ने कहा की प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को ले बिहार सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने बिहार सरकार के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी एवम उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के नेतृत्व में लगातार बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया किए जाने को लेकर प्रदेश के अलग अलग जिला मुख्यालयों में मेडिकल कॉलेज सह  अस्पताल की स्थापना किए जाने की भी जानकारी दी। साथ ही कहा की इस इलाके में  अस्पताल के शुरू होने से स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के  लोगों को भी उपचार की काफी सुविधाएं मुहैया हो पाएगी।इससे पहले इमरजेंसी में लोगों को उपचार के लिए हसनपुर जाना पड़ता था।प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के शुरू हो जाने से  लोगों को समय समय पर हेल्थ चेकप की भी सुविधा उपलब्ध हो गई है।अस्पताल में ओपीडी सुविधा, खून जांच,रक्तचाप जांच,सुगर जांच, गर्भवती महिलाओं की गर्भ परीक्षण सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध किया गया है। मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमुद कुमार सिंह,डॉ अभिषेक कुमार,डॉ अरुण कुमार, हेल्थ मनेजर विनय कुमार,लरझा घाट थानाअध्यक्ष अनिल कुमार रजक,जद यू के जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव,प्रखंड जदयू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा, जद यू नेता नवीन कुमार पूर्वे,गरीब मालाकार, बेलसंडी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष जीवछ कुमार राय, ग्रामीण आशा प्रसाद निराला, स्वास्थ्य कर्मी रानी कुमारी, अर्चना कुमारी,इन्दु कुमारी,कृष्ण कुमार राय समेत कई अन्य  गणमान्य लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment