

बेगूसराय नगर विधानसभा के पूर्व विधायक अमिता भूषण का क्षेत्र दौरा जारी
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jan-2025
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय में भीषण शीतलहर में लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं वही दुसरी तरह जनसरोकार और जनसेवा का संकल्प लिए बेगूसराय सदर विधानसभा के पूर्व विधायक अनवरत अपने क्षेत्र का भ्रमण करके लोगों से मिल रही है और उनकी समस्याएं सुन रही हैं और हरसम्भव निराकरण का प्रयास कर रही है। पूर्व विधायक अमिता भूषण लगातार अपने क्षेत्र के लोगों से सुख दुख में सहभागिता को देखकर क्षेत्र के लोगों में इनकी राजनैतिक और सामाजिक कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा है। अपने इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अमिता भूषण ने मंगलवारा को रजौरा और जिनेंदपुर पंचायत का दौरा किया जहाँ लोगों से मिलकर उनकी समस्याओ को सुना। इस दौरान कई ऊन पीड़ित परिवारो से भी मुलाक़ात की जिनकी बिभिन्न कारणों से असामयिक और दुःखद निधन हो गया था। अमिता भूषण ने दोनो पंचायत के स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन की गतिविधियों का भी जायजा लिया और सांगठनिक मजबूती क़े लिए किये जा रहे प्रयासों पर विमर्श किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह, सरोज राय, चुनचुन राय,रामानंद सिंह, विजय राय,श्रीकांत राय,रामबिलास महतो, सुरेन्द्र महतो, अशोक मिश्र,टुनटुन ताँती,झरीलाल तांती,जय प्रकाश गुप्ता,प्रो0 राजनंदन राय, सुरेश महतो,उदगार महतो,प्रमोद महतो, भासो राय, रामप्रीत राय आदि मौजूद थे

Post a comment