

सुल्तानगंज के पूर्व विधायक का निधन,लोगों ने किया शोक व्यक्त।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Dec-2024
- Views
मुंगेर/बिहार।
विश्वमोहन कुमार विधान।
मुंगेर जिला के तारापुर निवासी एवं सुल्तानगंज के पूर्व विधायक गणेश पासवान के निधन पर जदयू के वरिष्ठ नेता मनोरंजन मजुमदार ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि गणेश पासवान के निधन से मुंगेर जिला की राजनिति और समाजसेवा के क्षेत्रों में काफी क्षति हुई है।पूर्व मुखिया,सहकारिता बैंक के निदेशक,रेलवे के डीआरयूसीसी,जेडआरयूसीसी सदस्य और सुल्तानगंज के विधायक पद पर रह कर जीवन पर्यन्त गरीबों,पिछड़ों,दलितों की सेवा किया गया।उनके मिलनसार,मृदुभाषी स्वभाव से सभी परिचित थे।कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे बेगुसराय में इलाजरत थे।बीती रात निधन हो गया सुबह होते ही खबर सुन कर मुंगेर जिला और भागलपुर जिला के सभी सामाजिक और राजनैतिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।जदयू नेता मनोरंजन मजुमदार ने तारापुर स्वर्गीय पासवान जी के आवास पर पहुंच कर उनके पार्थिक शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।इस दुःखद घटना पर पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी सहित अनेकों राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त किया गया।जदयू नेता मनोरंजन मजुमदार ने अपने शोक संवेदना में स्वर्गीय पासवान को एक सच्चा समाजसेवी और जनप्रिय राजनेता बताते हुए कहा ईश्वर उनके आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को इस संकट की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें।

Post a comment