नेत्रदान करने वाले परिवार को पूर्व विधायक राजकुमार राय ने सौंपा प्रमाणपत्र



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : मरना सबको है, मौत सबको आती है, और मौत काफी दुखदाई भी होती है; परंतु कुछ मौतें ऐसी होती हैं जो यादगार हो जाती हैं और दिवंगत आत्मा अमर हो जाती है और साथ ही दूसरों के लिए प्रेरणादायक एवं समाज के लिए अनुकरणीय बन जाती हैं। इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले के बिथान बाजार की 60 वर्षीय श्रीमती मंजू बाजोरिया जी का नाम जुड़ गया है जिनके पति श्री पुरुषोत्तम बाजोरिया, पुत्रों गौरव बाजोरिया (अग्रवाल) एवं सौरव बाजोरिया (अग्रवाल) ने दामाद संदीप डाबड़ीवाला के माध्यम से फारबिसगंज के श्री अजातशत्रु अग्रवाल की पहल पर एवं दधीचि देहदान समिति दरभंगा के अध्यक्ष मनमोहन सरावगी के सहयोग से मरणोपरांत नेत्रदान करवाया। 24 जनवरी को उनकी मृत्यु के पश्चात मध्य रात्रि को ही डीएमसीएच दरभंगा की आई बैंक की टीम उनके बिथान स्थित आवास पर पहुंचकर  उनकी आंखों से कॉर्निया नामक पारदर्शी झिल्ली का दान लिया एवं मौके पर ही नेत्रदान का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया। आज सोमवार को उनके बिथान स्थित आवास पर श्राद्ध कर्म एवं पगड़ी रस्म में दधीचि देहदान समिति की तरफ से पूर्व विधायक राजकुमार राय, मारवाड़ी सम्मेलन और बिथान के पन्नालाल सर्राफ ने दधीचि देहदान समिति बिहार के महासचिव पद्मश्री विमल जैन एवं मुख्य संरक्षक सुशील कुमार मोदी (सांसद) के संयुक्त हस्ताक्षर से युक्त प्रशस्ति पत्र एवं शॉल से मृतका मंजू देवी बाजोरिया के पति श्री पुरुषोत्तम बाजोरिया, पुत्रों गौरव बाजोरिया एवं सौरव बाजोरिया को सम्मानित किया। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने दधीचि देहदान समिति पटना से प्राप्त पत्र को पढ़कर सुनाया। उन्होंने बताया कि यह समस्तीपुर जिले का पहला नेत्रदान है। पूर्व विधायक राजकुमार राय ने मृतका की दानवीरता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि मंजू देवी बाजोरिया जो नेत्रदान का ध्वज उठाई हैं अब इसके पीछे चलने वालों की कतार लग जाएगी। पन्नालाल सर्राफ समेत कई लोगों ने कहा कि अब मरणोपरांत वे भी नेत्रदान का संकल्प पत्र भरकर दधीचि देहदान समिति को समर्पित करेंगे। दधीचि देहदान समिति दरभंगा के अध्यक्ष मनमोहन सरावगी में ने फोन पर कहा कि वह दिन दूर नहीं जब खून के अभाव में किसी की जान नहीं जाएगी एवं कॉर्निया के अभाव में कोई अंधा नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें समस्तीपुर जिले में से सूचना प्राप्त होगी कि वहां किसी का निधन हुआ है और परिजन नेत्रदान करने को इच्छुक है तुरंत ही आई बैंक की टीम को मृतक के आवास तक भेज कर नेत्रदान की प्रक्रिया को पूरा करने का कार्य करेंगे।

मौके पर मौजूद फारबिसगंज निवासी दामाद संदीप डाबड़ी वाला ने कहा कि उनकी सासू मां नेत्रदान कर अमर हो गई हैं।

समस्त कार्यक्रमों में समाज के उपस्थित गण्यमन व्यक्तियों के अलावा सुजीत बाजोरिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

यहां यह बताना महत्वपूर्ण होगा कि श्रीमती मंजू देवी बाजोरिया के नेत्रों से दो लोगों की दुनिया रोशन हो चुकी है उन्हें उनके नेत्र लगाया जा चुके हैं कार्यक्रम में प्रखंड जदयू अध्यक्ष कैलाश राय, शत्रुधन मंडल,राजकुमार आजाद,शंभू सर्राफ डॉक्टर वासुदेव शर्मा राजू बाजोरिया राजेश अग्रवाल सुशील सर्राफ मनोज सर्राफ सुजीत छापरिया डॉक्टर जीएसपी जायसवाल,प्रेम अग्रवाल और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

  

Related Articles

Post a comment