पूर्व विधायक राजकुमार राय ने बेगूसराय जिला के गढ़पुरा में पैथोलॉजी केंद्र का फीता काटकर किया शुभारंभ ।।

संचालक  सह लैब टेक्नीशियन  सुबोध कुमार से मरीजों को गुणवत्ता युक्त जांच रिपोर्ट दिए जाने का किया आग्रह ।


अश्वनी कुमार, ब्यूरो चीफ 


बेगूसराय (गढ़पुरा): - जिले के गढ़पुरा बाज़ार स्थित गढ़पुरा मंझौल मुख्य सड़क के  निकट तुलसी पैथोलॉजी केंद्र का शुभारंभ हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जद यू के मुख्य   प्रवक्ता व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार राय ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने लैब संचालक सह लैब टेक्नीशियन सुबोध कुमार से आमलोगों को गुणवत्ता युक्त जांच रिपोर्ट मुहैया कराने का आग्रह किया ताकि उनका सही तरीके से इलाज हो सके। पूर्व विधायक ने वर्तमान समय में एलोपैथ, होम्योपैथ तथा आयुर्वेदिक  चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मरीजों के इलाज किए जाने की प्रक्रिया में पैथोलॉजी केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात कही तथा बीमारी के सही डायग्नोसिस के लिए पैथोलॉजी केंद्र की जांच रिपोर्ट को वर्तमान चिकित्सा पद्धति की रीढ़ बताया। उन्होंने लैब संचालक से आमलोगों को उचित जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने का आग्रह करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । मौके पर समस्तीपुर जिला जद यू के उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव, प्रखंड जद यू अध्यक्ष हसनपुर संजीव कुमार कुशवाहा सहित तुलसी पैथोलॉजी केंद्र के संचालक व कर्मियों के अलावा स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment