पूर्व विधायक राजकुमार राय ने मुख्यमंत्री से मिलकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र की अति क्षतिग्रस्त सड़कों व पुलों के निर्माण कराए जाने से संबंधित मांग पत्र सौंपा।



हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास सहित अन्य जनसमस्याओं से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की ।


अश्वनी कुमार, ब्यूरो चीफ 


समस्तीपुर (हसनपुर) : जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सह समस्तीपुर जिला जनता दल यूनाइटेड पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजकुमार राय ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विकास योजनाओं एवम अति क्षतिग्रस्त सड़कों  के निर्माण कराए जाने  को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। पूर्व विधायक ने अपने मांग पत्र में बिथान प्रखंड के ग्रामपंचायत बेलसंडी लरझाघाट पुल से ग्राम चिंगरी  व झंझरा चौक होते हुए(पीडब्लूडी) के तहत 05 किलोमीटर सड़क,हसनपुर प्रखंड के कुर्बन चौक से ग्राम भटवन ढाला तक लगभग 04 किलोमीटर  सड़क निर्माण कार्य,हसनपुर बाजार भारद्वाज कॉलेज चौक से ग्राम काले चौक तक 08 किलोमीटर पीडब्लूडी सड़क,हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा पंचायत के ग्राम पटोरी मध्य विद्यालय के निकट से मोरतर सिमान तक 04 किलोमीटर  मुख्य सड़क के निर्माण कार्य  कराए जाने  तथा बिथान प्रखंड अंतर्गत आनेवाले ग्राम शनिचरा और  ग्राम तेतराही के बीच वाहा नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण कार्य  कराए जाने से संबंधित मांग पत्र सौंपा।इसके अलावा पूरे हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास सहित अन्य जनहित से जुड़ी समस्याओं से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराया।साथ ही बिथान प्रखंड के 

करेह नदी पर  निर्माणाधीन उच्च स्तरीय पुल के उद्घाटन किए जाने पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं प्रशासनिक एवम विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किए जाने पर भी विचार विमर्श किया।उन्होंने बताया की माननीय मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही इस दिशा में सकारात्मक पहल किए जाने की बात कही।

  

Related Articles

Post a comment