संतमत सत्संग के 48 वें वार्षिक अधिवेशन में पहुंचकर श्रोता के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार राय ने प्रवचन को सुना।


संतमत सत्संग के प्रवचन सुनने से मनुष्य के जीवन में सदाचार एवं उच्चविचार का सृजन हो पाता है।:- राजकुमार राय



समस्तीपुर(हसनपुर):- जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले हसनपुर प्रखंड के इमली चौक के निकट  स्थित महर्षि मेंहीं ध्यान योग आश्रम में आयोजित दो दिवसीय 48 वें वार्षिक अधिवेशन में पूर्व विधायक राजकुमार  राय ने पहुंचकर श्रोता के रूप में प्रवचनकर्ता के प्रवचन को सुना। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने संतमत सत्संग अधिवेशन में सहरसा से आए मुख्य प्रवक्ता महर्षि योगानंद परमहंस महाराज,कुप्पाघाट के स्वामी गुरुशरण बाबा,भागलपुर के सुभाषानंद बाबा, गुरु प्रसाद बाबा,स्वामी निर्मलानंद बाबा सहित अन्य सत्संग संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि सत्संग के प्रवचन सुनने से मनुष्य के जीवन में सदाचार एवं उच्च विचार का सृजन हो पाता है। साथ ही 

अच्छे संस्कार,आचरण एवं मन के विचारों में  पवित्रता  भी आती है। पूर्व विधायक ने कहा कि  मन की शांति एवं संतुष्टि से बड़ा कोई धन नहीं है तथा हमें सत्संग के माध्यम से उक्त दोनों चीज प्राप्त करने की अलौकिक शक्ति प्राप्त होती है। मौके पर शिवचंद्र  प्रसाद यादव, विजय कुमार यादव, राजकुमार आजाद,रामचंद्र यादव सहित सैकड़ों की संख्या में आए सत्संगी श्रद्धालु मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment