

4 साल 5 माह की सजा पूरी कर अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार पुष्पम
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Dec-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक सुनील कुमार पुष्पम 4 साल और 6 महीना के बाद वापस अपने क्षेत्र हसनपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान हसनपुर विधानसभा के परोड़िया पंचायत स्थित पेट्रोल पंप के पास सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ समर्थकों ने उनका गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान समर्थक काफी उत्साहित थे और सुनील पुष्पम के समर्थन में नारे लगा रहे थे ।सुनील पुष्पम का काफिला परोरिया से दुधपुरा, देवधा, फुलहारा, मंगलगढ़ होते हुए पटसा स्थित प्रसिद्ध सर्वेश्वर धाम मंदिर पहुंचा जहां पर पटसा के पूर्व मुखिया सह शिक्षाविद रामकिशोर राय ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सुनील कुमार पुष्पम ने सर्वेश्वर धाम मंदिर में पूजा अर्चना की, उसके बाद उनका काफिला हसनपुर बाजार होते हुए परिदह स्थित आवास पर पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने जगह-जगह पर उनके काफिले को रोककर स्वागत किया। पूर्व विधायक ने बताया कि अब लगातार वह क्षेत्र में जनता के बीच रहेंगे और राजद के सिपाही के रूप में काम करते रहेंगे। मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख संजय दास, रामचंद्र पासवान, जगनारायण मुखिया, परोरिया के पूर्व मुखिया रामसागर यादव, मुखिया ममता कुमारी, समाजसेवी रजनीश कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a comment