असरगंज प्रखंड स्थित यूको बैंक शाखा में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

मुंगेर/बिहार।


विश्वमोहन कुमार विधान।




प्रखंड क्षेत्र के मकवा गांव स्थित यूको बैंक शाखा में 83वां स्थापना दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर शाखा को फूल और गुब्बारे से आकर्षक रूप से सजाया गया। स्थापना दिवस पर बैंक के वरीय शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह,असरगंज जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार सिंह, असरगंज प्रखंड प्रमुख राजेश कुमार एवं असरगंज थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राय द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया।इस अवसर पर श्री सिंह ने बैंक से जुड़े ग्राहकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं बेहतर सुविधाएं देने की बात कही।इस अवसर पर उप शाखा प्रबंधक श्रीकांत झा,प्रियंद्र कुमार,ग्राहक सेवा केंद्र के बबलू साह,अशोक कुमार यादव,मनीष कुमार शिव कुमार सहित कई ग्राहक मौजूद थे।वही यूको बैंक असरगंज यूको बैंक में शाखा प्रबंधक गोविंदा कुमार व उपशाखा प्रबंधक अभिजीत कुमार दास  द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया।इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल वैद्य  के द्वारा बुके देकर प्रबंधक को सम्मानित किया।स्थापना दिवस कार्यक्रम में यूको बैंक के  अभिजीत कुमार दास कैशियर गौतम कुमार हरी,अमरेंद्र कुमार, बबलू कुमार,गौरव कुमार गुप्ता, मकवा पंचायत के फैक्स अध्यक्ष बबलू कुमार रावत एवं सौरभ सहित कई ग्राहक मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment