बरारी प्रखंड के जंगी टोला में 15 लाख की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला पार्षद गुणसागर पासवान ने बरारी प्रखंड अन्तर्गत उत्तरी भण्डारतल पंचायत के जंगी टोला वार्ड- 12 में वर्षों पुरानी जर्जर सड़क में पीसीसी ढलाई कार्य का शिलान्यास नारियल चढ़ाकर किया . जिला पार्षद गुणसागर ने बताया कि भंडारतल पंचायत के मुखिया के विशेष अनुरोध पर जर्जर सड़क का जिला परिषद षष्ठम वित्त आयोग योजनान्तर्ग 14 लाख 99 हजार की प्राक्कलित राशि से उत्तरी भण्डारतल पंचायत के वार्ड- 12 में मुख्तार के घर से शंकर बांध तक जर्जर सड़क में पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल चढ़ाकर किया गया . यह सड़क काफी जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन मै काफी परेशानी होती थी. निर्माण पूरा हो जाने पर आमजनों को काफी सहुलित होगी . साथ हीं गाँव वासी के लिए कम समय मे खेत बहियार एवं अन्य जगहों जाने के लिए सुगन सड़क होगा . मुखिया नवल किशोर कौशिक एवं पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सरदार अमरजीत सिंह ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से पंचायत वासी एवं अन्य राहगीरों को काफी सुविधा मिलेगी . शिलान्यास मौके पर पंचायत समिति सदस्य नूतन देवी , रतन कुमार , राजेन्द्र मंडल , राजेश चौहान ,सरपंच राजेश कुमार सिंह ,अब्दुल सत्तार , मो० नसीम , पूर्व सरपंच खगेश यादव , जमील , शाहबुद्दीन , मकबूल , नसीम , शमीम , कैला मेहता , नीरज महतो सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।।

  

Related Articles

Post a comment