औरंगाबाद पुलिस एवं बिहार STF के संयुक्त कार्रवाई में एक एक लाख के जोनल कमांडर सहित चार नक्सली गिरफ्तार।।



हसपुरा थानान्तर्गत से एक-एक लाख का ईनामी 04 कुख्यात वांछित नक्सली जोनल कमांडर को औरंगाबाद पुलिस ने किया 


औरंगाबाद पुलिस को STF टीम के द्वारा सूचना मिली कि किसी नक्सली घटना को अंजाम देने के लिए हथियार गोली के साथ ग्राम बघोई टोला सत्यदेव नगर में सत्येन्द्र सिंह के घर पर कुछ संख्या मे नक्सली आ रूके हैं।

उक्त सूचना के आलोक में औरंगाबाद पुलिस एवं STF टीम के द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम बघोई टोला सत्यदेव नगर में सत्येन्द सिंह के घर के पास स्थित झोपडीनुमा दलान को घेराबंदी करने पर वहाँ रूके व्यक्ति भागने लगे तब साथ के पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे चारो कुख्यात नक्सलियों को पकडा गया।उक्त चारो पकडाये व्यक्तियों को थाना लाया गया एवं पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा अपने अपने अपराध को स्वीकार किया एवं अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताये कि हम लोग माववादी नक्सली संगठन सी0पी0आई0(माववादी) से काफी दिनों से जुडे हुए हैं एवं लेवी वसूलने का काम करते हैं। इस बात की जानकारी सत्येन्द्र सिंह को भी है उनलोगो के निशानदेही पर सत्येन्द्र सिंह के घर से 03 आग्नेयास्त्र और 08 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

इस संदर्भ में हसपुरा थाना द्वार हसपुरा थाना कांड सं0-300 / 24 दिनांक 06.10.2024 धारा-25(1-बी)ए/26/35 आर्मस एक्ट एवं 13 / 16 / 17 / 18 / 20 यू०ए०पी०ए० एक्ट दर्ज किया

गया।

गिरफ्तारीः-

विनय रविदास उर्फ नटबोल्ट उर्फ सुधाकर उर्फ पुरोषोतम रविदास उर्फ रंजन रविदास उम्र 50 वर्ष पिता - रामरतन रविदास सा० - मलहद, थाना-बंदेया जिला - औरंगाबाद ।सुभाष यादव उर्फ गौरव उम्र 50 वर्ष पे0 - सिताराम यादव सा0 - काजीबिगहा थाना - गोह

जिला - औरंगाबाद

> सत्येन्द्र रविदास उर्फ विधायक जी उम्र 46 वर्ष पे0 स्व0 महावीर राम सा० अरही थाना- दाउदनगर जिला - औरंगाबाद

>> सत्येन्द्र सिंह उम्र - 66 वर्ष पे0 - स्व0 रामानंद सिंह ग्राम बघोई टोला सत्यदेव नगर थाना - हसपुरा जिला - औरंगाबाद |

अपराधिक इतिहासः-

नक्सली सुभाष यादव का अपराधिक इतिहास

1. रफीगंज थाना कांड संख्या - 216 / 24, दिनांक- 04.06.2024 धारा-341/323/386/387/435/504/506/34 भा० द०वि० एवं 13/16/18/20 यू0ए0पी0ए0 एक्ट

2. गोह थाना कांड संख्या-140/13 दिनांक 18.07.2013

TRT-147/148/ 149/324 /353/

307/326/425/379/427/302 भा० द०वि० एवं 174 सी०एल०ए० एक्ट

3.खुदवा थाना कांड संख्या-12/13 दिनांक 23.02.13, धारा 147/149/34/427/384 भा०द०वि० 27 आयुध अधिनियम एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट

4. पौथू थाना कांड संख्या-18/24 दिनांक- 15.03.2024,

धारा-353/307/506/34 भा0द0वि0

25(1-बी)ए/26/35 आर्मस एक्ट एवं 10 / 11 / 13 यू90ए0पी0ए0 एक्ट

5. रफीगंज थाना कांड संख्या - 50 / 14 दिनांक 2703.2014, धारा 307 भा0द0वि0 04/05 वि०पदा० अधिo, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 150 / 152 रेलवे एक्ट

नक्सली विनय रविदास का अपराधिक इतिहास

01. ऑती थाना कांड संख्या - 07/07 दिनांक 08.04.2027, धारा 147/148/149/341 /323/ 332/333/353/307 / भा0द0वि0 27 आर्मस एक्ट एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट

02.ऑती थाना कांड संख्या-08/07 दिनांक 08.04.2027, धारा-25 ( 1-बी )ए/26/35 आर्मस एक्ट

03. ऑती थाना कांड संख्या - 04/09 दिनांक - 28.01.2009, धारा-341 / 342 / 323/385 / 387/379 /435/34 भा0द0वि0 27 आर्मस एक्ट एवं 17 सी0एल0ए0एक्ट

4. 04. ऑती थाना कांड संख्या - 05/09 दिनांक 29.01.2000, धारा-341 / 342 / 323/385 / 387/379/ 435/34 भा0द0वि0 27 आर्मस एक्ट एवं 17 सी0एल0ए0एक्ट

बरामदगी-

03 देशी कट्टा

08 जिन्दा कारतूस

दो मोबाईल

  

Related Articles

Post a comment