मुजफ्फरपुर मे दिव्यांग पुनर्वास शिविर कृत्रिम पैर, बैसाखी का नि:शुल्क आवंटन

Reporter/Rupesh Kumar 

मुजफ्फरपुर : 12 से 14 जनवरी तक विशेष कैंप मुजफ्फरपुर जिला दादर पुल के नजदीक स्थित गरीबनाथ डे केयर सेंटर न्यू पुलिस लाइन के बगल में कैंप लगाया गया था जिसमें 125 से अधिक दिव्यांगजन पहुंचकर नि:शुल्क कृत्रिम अंग जैसे :- पैर , वैशाखी , इत्यादि का लाभ उठाएं है.


इस विशेष शिविर का उद्घाटन पिछले 12 जनवरी 2023 को किया गया था तब से लगातार 3 दिन यह शिविर चला शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मुजफ्फरपुर पूर्वी ज्ञान प्रकाश एवं मुजफ्फरपुर पश्चिमी अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार सिंह के द्वारा कृत्रिम अंग के नि:शुल्क वितरण कार्यक्रम के समाप्ति एवं पुनः अगले शिविर में अधिक से अधिक प्रचार करके दिव्यांग जनों को भेजने के लिए शिविर में अनुरोध किया गया समाप्ति समारोह कार्यक्रम में उपस्थित गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति के प्रधान पुजारी विनय पाठक बाबा उपस्थित मंदिर के सभी सदस्य तथा बिहार पीडब्ल्यूडी संघ बिहार राज्य मीडिया प्रभारी :- लालू तुरहा , मुजफ्फरपुर पीडब्ल्यूडी संघ जिला अध्यक्ष:-  विश्वास राज , जिला सचिव :- शांति मुकुल शर्मा , पारू प्रखंड आर•टी•आई• कोषांग प्रभारी :-  राम जीवन साह उपस्थित रहे. 


सभी के सहयोग से युद्ध स्तर पर दिव्यांगजन के लिए कार्य किया जा रहा है दिव्यांग जनों को आश्वस्त किया गया कि आप अपने आप को कभी कमजोर ना समझे आप सभी के हीत  के लिए कार्य किया जा रहा है.


अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी के द्वारा सराहनीय पहल शुरू किया जा रहा है कि आने वाले समय में इस तरह का कैंप साल में दो बार लगवाया जाए इस पर अगले बैठक मे निर्णय लेने की तैयारी है

  

Related Articles

Post a comment