बेगुसराय शहर से गाँव तक होगा योगमय घर,घर पहुंचेगा स्वदेशी का संदेश:-शम्भू कुमार

प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ

बेगुसराय मेंआगामी अप्रैल माह में योगऋषि स्वामी रामदेव महराज के कार्यक्रम को लेकर बेगुसराय पतंजलि चिकित्सालय में बैठक को सम्बोधित करते हुए संगठन से जुड़े चिकत्सालय  प्रमुख शम्भू कुमार ने कहा आयोजन समिति, तैयारी समिति की गठन हेतु तथा शहर से गाँव तक योग कक्षा शुरू करने  पर मंथन किया गया अलग अलग टीम और योग शिक्षक द्वारा पंचयात से मुख्यालय तक योगदान दिया जाएगा जिले के हर्ल मैदान पर बेगूसराय के अलावे समस्तीपुर, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, पटना, सहरसा सहित एक दर्जन जिले के योग प्रेमी इसमें भाग लेंगें पूरा जिला योगमय हो जायेगा जिले के सभी क्षेत्र के लोगों के साथ समन्वय से उनके मार्गदर्शन में आयोजन समिति का गठन कर उनके सहयोग और मार्गदर्शन से आयोजन को सफल बनाने का  प्रयास होगा भारत स्वाभिमान के युवा राज्य प्रभारी अशोक चौरसिया जिला संयोजक अरबिंद सिंह ने कहा नये और पुराने लोगों को जोड़ा जाएगा और एक संतुलित टीम का गठन कर इस आयोजन को सफल बनाया जाएगा पतंजलि किसान समिति के संयोजक बरौनी फ्लैग निवासी राजीब कुमार उर्फ़ ललन सिंह ने कहा जैविक क़ृषि, विष रहित खेती का संदेश स्वामी ji के द्वारा किसानों को दिया जाएगा स्थानीय स्तर पर औषधिय खेती को बढ़ावा दिया जाएगा किसानों को जोड़ने और जनजागरण का कार्य  समिति के द्वारा किया जा रहा है 

भारत स्वाभिमान के पूर्व संयोजक प्रोफेसर अंजनी ने कहा शहर के मैदान में पुनः योग कक्षा शुरू की जाएगी और घर घर तक योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का संदेश पहुंचाया जाएगा

बेगूसराय से  बिहार और पूरे देश में संदेश जाएगा

  

Related Articles

Post a comment