फ्रंट बिहार के 11 लोकसभा क्षेत्रों से समाज की करेगा दावेदारी!


ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार


पटना : पूर्व मंत्री अजीत कुमार भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए. शनिवार को पटना स्थित भूमि विकास बैंक के सभागार में फ्रंट की प्रदेश कार्यसमिति और जिला अध्यक्षों की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया.


पूर्व अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने भी कल इस फैसले पर मुहर लगा दी है. फ्रंट के कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने बताया कि आज की बैठक में विगत दिनों अजीत कुमार को प्रदेश अध्यक्ष बने का कोर कमेटी के निर्णय पर कार्यसमिति ने मुहर लगा दी है.


प्रदेश कार्य समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए जिसमें  31दिसम्बर तक सभी जिलों के सांगठनिक ढांचा को मजबूत और धारदार बनाने, जनवरी महीने में जिला सम्मेलन आयोजित करने, 11फरवरी को पटना में भूमिहार समाज का बड़ा जुटान कर आगे की रणनीति और राजनीतिक कि दिशा तैय करना आदि महत्वपूर्ण है.


फ्रंट बिहार के 11 लोकसभा क्षेत्रों से समाज की दावेदारी करेगा. हमारा किसी जाति, धर्म या पार्टी से कोई विरोध नहीं है. जो हमारे समाज को सम्मान देगा उसको हमारा समर्थन मिलेगा.


बैठक में फ्रंट के सभी जिला अध्यक्षों के अलावे महासचिव धर्मवीर शुक्ल, अशोक सिंह, ब्रिगेडियर प्रवीण कुमार, धर्मेंद्र धारी सिंह, शिशिर कौंडिल्य, राकेश सिंह, नवल किशोर पांडेय, सूर्यकान्त पांडेय , बंटी राय, गोपाल कृष्ण सिंह, अशोक सिंह, संजय सिंह, मणि शंकर भोलू,रवि शंकर राय , समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment