फर्नीचर हाउस का हुआ उद्घाटन



मोतिहारी:--हरसिद्धि मटियारिया चौक पर एस एन इन्टरप्राइजेज फर्नीचर हाउस का विधिवत उद्घाटन मंगलवार को जीविका दीदी के सभी वरीय पदाधिकारी के द्वारा फीता काटकर किया बीपीएम इंचार्ज नलीन निरंजन ने बताया कि संजीत कुमार की पत्नी जीविका से जुड़ी हुई है इसलिए जीविका के सभी सदस्यों ने इनको सहयोग कर दुकान को खोलवाया गया है ,वहां के लोगों को कम दाम में अच्छे फर्नीचर मिलेंगे, मौके पर संजीत कुमार, मुस्तकीम अंसारी, मनोज कुमार,तैयब हसन, रजिया खातुन,रामायण कुशवाहा,जमदार मास्टर, श्याम कुशवाहा, कृष्णा सिंह, शहाबुद्दीन अंसारी, रंजीत ठाकुर,हृदया ठाकुर, संगीता देवी,दीपक कुमार, सहीत सौकडौ लोग मौजूद थे

  

Related Articles

Post a comment