

गायघाट बीडीओ ने दर्जनों लोगो के बीच बांटे कंबल, बढ़ती ठंड से लोगो का हाल -बेहाल
- by Raushan Pratyek Media
- 07-Jan-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में कराके की ठंड से लोग घरों में दुबक सा गए है, आलम ये है की चौक - चौराहों पर लोगो का आवागमन कम देखने को मिल रहा है. पछिया हवा से कनकनी का ऐहसास और ज्यादा होता है जिससे लाचार और गरीब तबके के लोग किसी तरह कंकनी भरी ठंड में जीवन यापन करने को मजबूर है.
वही शनिवार को सरकारी कंबल का वितरण गायघाट में दर्जनों लोगो के बीच किया गया. बताया गया की प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ विमल कुमार के द्वारा गायघाट प्रखंड के जारंग पूर्वी पंचायत के जारंग डीह में तकरीबन 20 लोगो के बीच कंबल का वितरण किया गया ताकि कंकनी भरी ठंड से गरीब तबके लोगो को कुछ राहत तो मिल सके.
वही बीडीओ डॉ विमल कुमार ने बताया कि बीस लोगो के बीच जारंग पूर्वी पंचायत में कंबल वितरण किया गया है जो की सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है और आगे भी विभिन्न पंचायतों में लोगो के बीच कंबल का वितरण किया जाना है.

Post a comment