

गायघाट पुलिस ने दर्जनों बोतल विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Mar-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : गायघाट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर दर्जनों बोतल विदेशी शराब बरामद किया साथ ही एक तस्कर को भी धरदबोचा. बताया गया की सूचना के आधार पर कमरथु से लगभग 21 लीटर विदेशी शराब बरामद किया साथ ही एक तस्कर को भी धरदबोचा. जिसकी पहचान मनीष कुमार के रूप में हुई है.
बताया गया की आगामी होली पर्व के मद्देनजर लगातार शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि कमरथु में शराब का भंडारण किया जा रहा है. सूचना के आलोक में टीम बनाकर छापेमारी की गई. जिसमे विदेशी शराब का अलग अलग बोतल बरामद किया गया साथ ही एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जब्त शराब तकरीबन 21लीटर बताया गया है.
मामले में गायघाट एसआई मोनू कुमार बताया कि एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ कर आगे की कारवाई में जुटी है.

Post a comment