

गायघाट पुलिस ने सैंकड़ो लीटर विदेशी शराब किया बरामद : तस्करो ने बगीचे में छुपा रखा था शराब
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Feb-2024
- Views
मुजफ्फरपुर : यूं तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन शराब तस्करों के द्वारा शराब की तस्करी का खेल जारी है, हालाकि पुलिस/उत्पाद शराब कारोबारियों की धरपकड़ में लगी रहती है, इसी दौरान गायघाट पुलिस ने सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एक बगीचे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया.
बताया गया की सूचना के आधार पर क्षेत्र के बेरुआ के समीप एक बगीचे से एक बगीचे से कई कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया, पुलिस से बचने के लिए तस्कर ने नयाब तरीके से छुपा रखा था शराब की कार्टून, जिसकी भनक गायघाट पुलिस को लगी, जहा मौके से पुलिस ने 650लीटर से ज्यादा विदेशी शराब बरामद किया. हालाकि तस्कर भागने में सफल रहा.
आपको बता दें की अब तस्कर शराब छुपाने के लिए तरह तरह हटकंडे अपना रही है, हालाकि पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेल कसने में लगी है.
गायघाट दरोगा सह एएलटीएफ प्रभारी श्रीकांत चौरसिया ने बताया की सूचना के आधार पर बेरुआ के समीप बगीचे से लगभग 677लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. कारोबारियों की पहचान को लेकर कारवाई की जा रही है. पुलिस शराब जब्त कर आगे की करवाई में जुटी है..
मुजफ्फरपुर से ब्यूरो रिपोर्ट/रुपेश कुमार

Post a comment