गायघाट पुलिस ने स्कार्पियो से हजारों पीस प्रतिबंधित कफ सिरप किया बरामद, तस्कर फरार


मुजफ्फरपुर ब्यूरो प्रमुख/रुपेश कुमार


मुजफ्फरपुर : बिहार में शराबबंदी के बाद नशे का कारोबार तेज़ी से फल फूल रहा है यही वजह है की पुलिस/उत्पाद की कारवाई में आए दिन किसी न किसी जगह से प्रतिबंधित नशीली सामान/अवैध शराब की खैफ बरामद होने की बात सामने आती रहती है, वही ताजा मामला गायघाट थाना क्षेत्र से है, जहा गायघाट थाना की पुलिस ने क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान सैंकड़ो लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया हालाकि तस्कर पुलिस को देख मौके से भाग निकला लेकिन पुलिस ने एक स्कार्पियो से लाखो रुपए मूल्य की प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया.


बताया गया की थाना क्षेत्र के बेरुआ के समीप गायघाट थाना की पुलिस वाहन जांच कर रही थी तभी तस्कर स्कार्पियो छोड़कर मौके से भाग निकला, जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमे तकरीबन 300लीटर के आसपास प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया, इधर पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है.


मामले में गायघाट थानाध्यक्ष परुषोत्तम यादव ने बताया की बेरुआ के समीप वाहन जांच के दौरान एक स्कार्पियो से 2986पीस प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया जिसकी मात्रा 298लीटर के आसपास है, वही तस्कर भागने में सफल रहा, जिसकी पहचान को लेकर पुलिस आगे की कारवाई में जुटी है.

  

Related Articles

Post a comment