

पटना IG के निर्देश पर गांधी मैदान थाना अध्यक्ष सस्पेंड।।
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Jul-2025
- Views
पटना SSP कार्तिके के शर्मा के रेकमंडेशन पर पटना प्रक्षेत्र के आईजी जितेंद्र राणा ने गांधी मैदान के Sho राजेश कुमार को निलंबित कर दिया है IG जितेंद राणा ने बताया कि यह कारवाई गोपल खेमका हत्याकांड के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण की गई है आईजी जितेंद्र राणा ने यह भी कहा कि यह एक संदेश उन सभी थाना के SHO के साथ सभी पुलिसकर्मियों के लिए है कि अगर वो अपना काम सही तरीके से नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध भी ऐसी कारवाई भविष्य में को जाएगी ।

Post a comment