BJP रामदयालु नगर मंडल के द्वारा आमगोला पड़ाव पोखर पर की गई गंगा महाआरती



Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : शुक्रवार को गंगा महाआरती की गई वैदिक मंत्रों के साथ पंडित रवि कुमार झा ने गंगा महाआरती कराई इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने सम्मिलित होकर अपनी आस्था को प्रकट किया.


भीष्म ठंड को देखते हुए भी लोगों में उत्साह की कमी नहीं थी इस कार्यक्रम के अध्यक्ष महामंत्री रंजन कुमार ओझा ने किया पूजा समिति के कार्यक्रता एवं भाजपा नेता उपस्थित हुए.


राकेश पटेल रजक, छोटू दास, दिलिप कुमार, दिनेश चौधरी, राकेश रंजन, लक्ष्मण पटेल, शैलेंद्र सिंह ,अनिल कुमार, सूरज कुमार, सुंदरी देवी, रीना देवी इत्यादि उपस्थित हुए.

  

Related Articles

Post a comment