

मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप–2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुँची मुजफ्फरपुर
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Aug-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : खेल और संस्कृति का संगम मंगलवार को उस समय देखने को मिला, जब मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप–2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मुजफ्फरपुर पहुँची.
समाहरणालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना से आये प्रतिनिधियों द्वारा लाई गई इस ऐतिहासिक ट्रॉफी का स्वागत किया.
जिले के खिलाड़ियों, विद्यार्थियों, खेल प्रशिक्षकों और आम नागरिकों की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम ने वातावरण को खेलमय बना दिया। हर कोई गर्व से भरा नजर आया कि बिहार पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता का मेज़बान बनने जा रहा है.
बिहार सरकार की अनूठी पहल..
इस गौरव यात्रा का आयोजन खेल विभाग ,बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
ट्रॉफी को राज्य के सभी 38 जिलों में प्रदर्शित किया जा रहा है।
इसका मुख्य उद्देश्य—
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना-
-युवाओं को खेलों से जोड़ना और प्रेरित करना-
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में खेलों के महत्व का प्रसार करना-
यह यात्रा न केवल एक ट्रॉफी का प्रदर्शन है, बल्कि यह इस संदेश का वाहक भी है कि “बिहार खेलों के नये युग में प्रवेश कर रहा है।”
पहली बार बिहार में होगा मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप..
जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने अपने संबोधन में कहा...
“यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि बिहार पहली बार मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप की मेज़बानी कर रहा है।”
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 29 अगस्त से 07 सितम्बर 2025 तक राज्य खेल अकादमी, राजगीर (नालंदा) में आयोजित होगी. टूर्नामेंट में भारत, चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया, ओमान और चाइनीज ताइपे की पुरुष हॉकी टीमें हिस्सा लेंगी. यह आयोजन बिहार को न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी विशेष पहचान दिलाएगा.
खेल संरचना के विकास पर सरकार का ध्यान..
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में बताया कि राज्य सरकार ने खेलों के लिए पंचायत से लेकर प्रमंडल स्तर तक ठोस पहल की है
पंचायत स्तर: जिले की सभी 373 पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है. उद्देश्य है कि गाँव-गाँव में खेल सुविधाएँ उपलब्ध हों और ग्रामीण प्रतिभा सामने आ सके.
प्रखंड स्तर: मुजफ्फरपुर के 9 प्रखंडों में खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है. शेष 7 प्रखंडों में खेल स्टेडियम के निर्माण के लिए प्रस्ताव सरकार को भेजा गया हैं.
प्रमंडल स्तर: बड़े पैमाने पर आधुनिक खेल परिसर और संरचना का निर्माण किया जायेगा. खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण और अभ्यास की सुविधाएँ मिलेंगी.
खिलाड़ियों के लिए रोजगार और प्रोत्साहन योजनाएँ...
जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि मेडल लाओ, नौकरी पाओ के तहत सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दे रही है। जिले में 10 खिलाड़ियों को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नौकरी दी गई है।
सरकार का लक्ष्य है कि खिलाड़ी अपने कौशल और मेहनत के दम पर राज्य और देश का नाम रोशन करें.
खिलाड़ियों और युवाओं में दिखा उत्साह...
ट्रॉफी को नजदीक से देखने के लिए समारोह में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, विद्यार्थी और आमजन उपस्थित हुए. खिलाड़ियों ने इसे “गौरव का क्षण” बताया. युवाओं ने कहा कि इस आयोजन से उनमें खेलों के प्रति नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है।
ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने विश्वास जताया कि अब उन्हें भी खेलों में करियर बनाने का मौका मिलेगा.
गौरव यात्रा से बढ़ा आत्मविश्वास..
ट्रॉफी गौरव यात्रा ने मुजफ्फरपुरवासियों में आत्मविश्वास और गर्व की भावना जगाई है. गाँव से लेकर शहर तक यह संदेश पहुँचा कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए गंभीर और प्रतिबद्ध है.
इस आयोजन ने खिलाड़ियों को भरोसा दिलाया कि अब उन्हें स्थानीय स्तर पर ही अवसर और संसाधन मिलेंगे. खेल संस्कृति में आई यह नई ऊर्जा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी.
अगले जिले के लिए रवाना हुई ट्रॉफी...
कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ट्रॉफी गौरव यात्रा दल को अगले जिले के लिए रवाना किया.
उन्होंने विश्वास जताया कि—
“यह यात्रा बिहार के हर जिले में खेलों के प्रति नई चेतना जगाएगी और राज्य की खेल पहचान को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
मेन्स हॉकी हीरो एशिया कप–2025 का आयोजन बिहार के लिए केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ऐतिहासिक अवसर है। इससे राज्य की खेल संरचना को मजबूती मिलेगी. खिलाड़ियों को रोजगार, प्रशिक्षण और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान पाने का अवसर मिलेगा. ग्रामीण स्तर पर खेल सुविधाएँ मिलने से नई प्रतिभाएँ उभरेंगी।
सम्मानित अतिथि और खेल प्रेमी रहे मौजूद..
समारोह में हॉकी के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील कुमार सहित कई प्रतिष्ठित शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक और खेल प्रेमी शामिल हुए.
विशेष रूप से उपस्थित रहे राम कुमार राय शर्मा, मिथलेश कुमार, करुणेश कुमार, श्वेताब खान, मुकेश कुमार, भानु प्रिया, जितेंद्र कुमार, नीरज कुमार इन सभी ने ट्रॉफी यात्रा को खेलों के विकास के लिए “मील का पत्थर” बताया.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार...!

Post a comment