पटना जंक्शन से लड़की हुई गायब,पिता ने दर्ज कराया FIR,लड़की पहुंची घर।।




पटना जंक्शन से नाबालिक लड़की के अपहरण मामले का रेल पुलिस का दावा।जल्द अपराधी रेल पुलिस की गिरफ्त में।बीते 27 नवंबर को पटना जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफार्म बक्सर से पटना जंक्शन पिता के साथ पहुंची थीं नाबालिक।पिता ने नाबालिग को प्यास लगने पर प्लेटफार्म संख्या 4 पर छोड़ पानी लाने निकले।पिता ने आवेदन में बताया सीसीटीवी में अंजान युवक नाबालिग को ले जाते दिखा।28 नवंबर को बक्सर पीड़िता के घर से रेल पुलिस को मिली जानकारी।एक अंजाम ई रिक्शा चालक युवक ने नाबालिग को पहुंचाया घर।रेल पुलिस ने पिता के कहने पर अपहरण का ममला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी।पहुंचाने वाले युवक से भी रेल पुलिस लगातार कर रही है पुछताछ।कई एंगल पर रेल पुलिस कर रही है जांच । नाबालिग का कराया जाएगा मेडिकल जांच ।

पटना रेल एसपी मृतेन्दु शेखर ठाकुर ने दी जानकारी।।

  

Related Articles

Post a comment