

पटना शहर में रात भर माल वाहक वाहनों भीड़ में चल रहे थे,पूरी तरह से ट्रैफिक व्यवस्था फेल,कोई घटना घट जाती तो जिम्मेदार कौन?
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Oct-2024
- Views
पटना:-दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन और यातायात पुलिस की ओर से पटना जिले मे सप्तमी पूजा से विजय दशमी को वाहनों के पार्किंग और रूटों में बदलाव कर दिए गए है । वही भारी वाहनों और माल वाहक वाहनों के राजधानी में प्रवेश के समय के साथ साथ कई बदलाव किए गए हैं।जिसकी अनदेखी बड़े वाहन करते नजर आ रहा है।ताजा मामला पटना के संपतचक इलाके का है जहां बिना रोक टोक बड़े वाहन का प्रवेश देखा जा सकता है जिससे यातायात व्यवस्था के साथ पूजा पंडालों को इसका सामना करना पड़ रहा है।दरअसल पटना ट्रैफिक एसपी का दावा था जी दुर्गा पूजा में यातायात व्यवस्था के मद्दे नज़र सभी जगह पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है ।आम जनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही होगी वही मामला ठीक उल्टा हुआ पूजा में भीड़ उमड़ने से पहले जारी नियमो की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं फिलहाल पटना ट्रैफिक एसपी इस अनदेखी पर क्या कुछ करवाई करते है ये देखने वाली बात होगी।वही पटना शहर के अंदर एग्जीबिशन रोड, गोरिया टोली,कंकड़बाग, आर ब्लॉक पुल के उपर,करबिगाहिया सहित शहर के कई जगह खुलेआम माल वाहक वाहनों चल रहे थे।आखिर कोन है जिम्मेदार कहा थे ट्रैफिक एसपी अपराजित, सवाल कोई बड़ी घटना घट जाती तो कोन लेता जिम्मेदार।।

Post a comment