

चितौड़िया पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित की गई ग्राम सभा की बैठक।
- by Pawan yadav
- 16-Nov-2022
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के चितौरिया पंचायत के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया दिपनारायण पासवान ने की। ग्राम सभा में उपस्थित सभी वार्ड सदस्यों एवं अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ पंचायत की जनता ने हम लोगों को पंचायत में विकास के कार्यों को गति देने के लिए चुना है. हमें जनता के विश्वास पर खरा उतरना होगा, इस के लिए हमसब को आपसी तालमेल बनाए रखते हुए सहयोग की भावना से कार्य करना होगा। वहीं इस मौके पर कई योजनाओं का चयन किया गया व पंचायत के सार्वांगिक विकास को ले विस्तार से चर्चा हुई। ग्राम सभा में विभिन्न योजना 15वीं वित्त आयोग, षष्ठम राज्य वित्त आयोग, मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चित योजना, गली नली पक्कीकरण निश्चित योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना समेत अन्य कई योजना के संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर उपमुखिया नसीमा खातून, पंचायत सचिव जमाल ख़ान, आलमगीर, मो अनसारूल, महेंद्र सिंह, रुदल पासवान, अमर साह, जाकिर हुसैन, होपनमय हंसदा, रूबिशा खातून, मो इकबाल आदि मौजूद थे।

Post a comment