मधुबनी-ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल मे वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते,लेकिन खेल से यह संभव है।इसी को ध्यान मे रखकर मधुबनी जिले के कपिलेश्वर स्थान के नजदीक तेलिया पोखर के पास प्रसिद्ध स्कूल ट्रिनिटी इंटरनेशनल स्कूल मे हर साल बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं!ट्रिनिटी स्कूल के प्राचार्य आर.के.झा ने बताया की वैश्विक महामारी कोरोना के कारण बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता बाधित रहा,परंतु इस बार स्कूल परिसर मे बच्चों के बीच कई तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!सफल छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया!इसे लेकर बच्चे अति-उत्साहित दिखे!प्राचार्य आर.के.झा बताते हैं की आज पढ़ाई के साथ खेलों मे भी बहुत स्कोप हैं!वे खेल मे भी अपना बेहतर कैरियर बनाकर समाज व अपने परिजन का नाम रौशन कर समाज मे अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं!यहां ध्यान देने वाली बात है कि कई स्कूलों में शिक्षा पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है लेकिन खेलों पर नहीं। कुछ स्कूल तो ऐसे हैं जहां खेल सीमित ही होते हैं। ऐसे में अभिभावक की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्हें अपने स्तर पर ही बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।ऐसे में जरूरत है हमें पढ़ाई के बराबर खेलों को महत्व देना चाहिए।स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए इसे रेगुलर सब्जेक्ट की तरह नियमित एक्टिविटी करानी चाहिए।

  

Related Articles

Post a comment