मधुबनी-क्रिब्स हॉस्पिटल द्बारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी के बसुआरा मे स्थित क्रिब्स हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क  चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।जिसमें मधुबनी जिला के साथ साथ पड़ोसी जिला दरभंगा एवं पड़ोसी देश नेपाल तक के मरीज़ो ने अपना जाँच करबाया।क्रिब्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर एम नेयाज़ी ने बताया की शाम के 3 बजे तक लगभग 624 मरीज़ को देखा जा चूका हैं।श्री नेयाज़ी ने बताया की यह चिकित्सा कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य था की जो मरीज़ किसी तरह की परेशानी से हॉस्पिटल तक नहीं आ पाते हैं चाहे वो पैसे की दिक्कत हो उनके लिए मधुबनी के 50 वा स्थापना दिवस के अवसर इसका आयोजन किया गया हैं!श्री नेयाज़ी ने जिला एवं नगर वासियो के लिए आश्वाशन दिया हैं की इस तरह का चिकित्सा कैंप वो हर क्षेत्र में करवाते रहेंगे।


श्री नेयाज़ी ने कहा की उनके हॉस्पिटल में गरीब मरीज़ो के लिए आयुष्मान कार्ड के द्वारा भी इलाज़ किया जाता हैं जैसे हड्डी का किसी भी तरह का ऑपरेशन,स्टील लगाना और निकलना,बबासीर का ऑपरेशन , हैड्रोशील का ऑपरेशन ,इत्यादि!इस कैंप मैं ह्रदय रोग,मेडिसिन विभाग,स्त्री रोग विभाग,हड्डी रोग विभाग के अनुभवी डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया हैं। जिन मरीज़ो को जाँच की जरूरत थी उनको विशेष छूट पर जाँच भी किया गया हैं।एच आर  मैनेजर रौशन झा ने बताया की इस तरह के कैंप का आयोजन क्रिब्स हॉस्पिटल द्बारा पहले भी जिला के अगल अलग ब्लॉक में किया जाता रहा हैं और आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा!प्रबंधक मोहम्मद नौशाद ने बताया की इस तरह के कैंप के आयोजन से गरीबो के लिए बरदान साबित हुआ जो पैसे के अभाव में डॉक्टर और जाँच नहीं करबा पाते हैं।इस कैंप में डॉ आमिर हुसैन,डॉ साकेत झा,डॉ अबू अकरम,डॉ अबू अम्मार एवं डॉ पुष्पम झा,डॉ गौरव,डॉ अभिषेक एवं डॉ नूरुल नैन ने सभी मरीज़ो को अपनी सेवाएं दी हैं!क्रिब्स हॉस्पिटल द्बारा लगाए गये निःशुल्क चिकित्सा शिविर मे जांच कराने आए मरीजो मे खुशी देखी गई!

  

Related Articles

Post a comment