बेगुसराय बखरी में गणगौर महोत्सव के समापन के मौके पर निकाली गई भव्य झांकी


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगुसराय बखरी प्रखण्ड दो सप्ताह से  चल रहे गणगौर महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया। इस मौके पर भव्य बिंदोरी शोभा यात्रा निकाली गई। इसके पूर्व मारवाड़ी ठाकुरवाड़ी में गणगौर माता शिव पार्वती की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद मंदिर से ढोल नगाड़े के साथ बिंदोरी निकली गई। जिसका पुस्तकालय पोखर पर समापन किया गाया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, नवविवाहित युवतियां तथा बच्चे शामिल हुए।  गणगौर उत्सव मारवाड़ी समाज में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। राजस्थान में यह उत्सव बेहद लोकप्रिय है। इसका आयोजन मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बखरी शाखा ने किया था। इस मौके पर समारोह में शाखा अध्यक्ष अलका अग्रवाल, सचिव बबीता भारोंदिया, पूर्व अध्यक्षा मंजू अग्रवाल व शकुन टमकोरिया, कला नेमानी, विनीता जालान, संतोष देवी शर्मा,माया जयपुरिया, आशा बजाज, मंजू लोहरीवाल, रीता अग्रवाल, किरण डोकानिया, मंजू बजाज, रीना, सुजाता टमकोरिया, संध्या अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, प्रेमा वर्मा, राधा गोपाल अग्रवाल, रानी अग्रवाल, प्रीति बजाज, नेहा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच बखरी शाखा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले को गणगौर को पुरस्कृत किया तथा उपहार बांटे। समारोह में मंच के द्वारा स्वादिष्ठ व्यंजनों का स्टॉल लगाए गया था। मंच के सचिव गौरब अग्रवाल, संजीव बजाज, मोहित अग्रवाल, रौनक पालरीवाल, अमित सिंघानिया, सौरभ अग्रवाल, जॉनी वर्मा आदि ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

  

Related Articles

Post a comment