

बेगुसराय में आग लगने से किराना, नाश्ता का दुकान जलकर राख
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Jul-2023
- Views
नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर
बेगुसराय बखरी प्रखंड के घाघड़ा पंचायत के वार्ड नंबर चार सिमरी मध्य विद्यालय सोनमा के सामने बेलाही टोला निवासी मोहम्मद मुर्तुजा शाह का किराना एवं नाश्ता का दुकान जलकर बर्बाद हो गया। घटना रविवार की रात करीब की है रात में दुकान लगाकर अपने घर चले गए 12 बजे रात में स्थानीय ग्रामीणों ने हल्ला किया की दूकान में आग लग गई, दूकान में रखा छोटा गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गया। हालांके ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया, अगलगी में दुकान में रखा नाश्ता का आइटम व किराना का सामान, बैटरी इनवर्टर, बर्तन इत्यादि जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह पता नहीं चल सका, आशंका जताई जा रही है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने इस गरीब को सताने के लिए ऐसा कदम उठाया है।मुर्तुजा शाह ने बताया कि वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी तथा समूह से लोन लेकर दुकान संचालित करता था उसी दूकान से परिवार का भरण पोषण भी होता था और लोन भी वापस करता था,जीविकोपार्जन का एकमात्र संसाधन दुकान था वह भी अब नहीं रहा, घटना की सुचना लिखित आवेदन बखरी पुलिस को दिया गया है और बखरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। गमोहम्मद अहमद,मोहम्मद जब्बार, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार, ग्रामीण चिकित्सक सत्यनारायण तांती, ललित रामऔर वार्ड सदस्य नसीम अंसारी इस घटना पर दुःख व्यक्त किया सरकार से उचित मुआवजा तथा लोन देने वाली कंपनी से लोन माफ के लिए अनुरोध किया।

Post a comment