

हलई थानाध्यक्ष अशोक कुमार निलंबित, ट्रक जब्त होने के बाद भी अज्ञात वाहन पर की गयी थी F.I.R.
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jul-2024
- Views
समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक सड़क हादसे में जब्त ट्रक के बावजूद अज्ञात वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में हलई थानाध्यक्ष अशोक कुमार को एसपी विनय तिवारी ने निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि कुछ दिनों पूर्व हलई थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी थी। जिसके बाद उक्त मामले में वाहन को भी जब्त किया गया साथ ही वाहन चालक की भी पहचान कर ली गयी। इसके बावजूद पीड़ित के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया गया। जिसके आधार पर थानाध्यक्ष ने भी अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया। वहीं ट्रक को मुक्त कर दिया गया था। इसका खुलासा ट्रैफिक डीएसपी आशिष राज के द्वारा किए गए जांच में हुआ। जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हलई थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। एसपी ने कहा की मिली भगत से ऐसा किया गया। यह बड़ी लापरवाही है।

Post a comment