

लोकआस्था के महापर्व छठ को ले हसनपुर बीडीओ व थानाध्यक्ष ने लिया छठ घाटों का जाएजा।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Nov-2023
- Views
संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवम पंचायत स्तरीय कर्मियों को पर्व के दौरान विशेष एहतियात बरते जाने को ले दिया दिशानिर्देश।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर/बिथान):- लोकआस्था के महापर्व छठ को ले प्रखंड क्षेत्र के भटवन, परीदह सहित अलग अलग पंचायत स्थित छठ घाटों का प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर जय किशन व थानाध्यक्ष निशा भारती ने जाएजा लिया। इस अवसर पर बीडीओ व थानाध्यक्ष ने सभी संबंधित पंचायतों के जनप्रतिनिधियों एवम पंचायत स्तरीय कर्मियों को छठ घाटों की साफसफाई एवम सुरक्षित स्थानों को चिन्हित कर लेने को कहा ।साथ ही पर्व के दौरान छठ घाटों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था को ले विशेष एहतियात बरते जाने को ले दिया दिशा निर्देश । मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस कांस्टेबल मौजूद थे।

Post a comment