हसनपुर प्रखंड प्रमुख की चली गई कुर्सी, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 24 सदस्यों ने किया मतदान


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख आशा देवी ने की। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ जयकिशन ने उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों को एजेंडों पर चर्चा करने को कहा। सदस्यों ने पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रमुख पर अविश्वास जताते हुए कार्य में शिथिलता व लापरवाही का आरोप लगाते हुए विशेष बैठक बुलाकर प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान कराने की मांग की थी।


आवेदन को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा तिथि निर्धारित कर विशेष बैठक बुलाई गई थी। बैठक को लेकर 24 पंचायत समिति सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचे। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने गुप्त मतदान कराने की बात कही। चुनाव प्रेक्षक सह एसडीओ रोसड़ा आकाश चौधरी के निर्देशन में गुप्त मतदान के दौरान अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 24 सदस्य ने मतदान किया। निर्धारित बहुमत नहीं आने के कारण प्रमुख विश्वनाथ तांती को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी जयकिशन ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से इसकी सूचना जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। इसके बाद जिला कार्यालय से राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी प्रति भेजी जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि को प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा। बता दें कि प्रमुख के खिलाफ अविश्वास को लेकर बीते दो माह से हसनपुर प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी थी। इससे पूर्व भी अविश्वास पर चर्चा को लेकर बैठक की तिथि निर्धारित की गयी थी, पर उच्च न्यायालय के आदेश पर उक्त तिथि की निर्धारित बैठक टाल दी गयी थी। इसके बाद डीएम के द्वारा समिति सदस्यों की बैठक बुलाये जाने के बाद बैठक की तिथि निर्धारित करने को निर्देशित किया गया था। प्रमुख द्वारा बैठक की तिथि निर्धारित नहीं किये जाने के उपरांत उप प्रमुख के द्वारा 19 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई थी।

  

Related Articles

Post a comment