हसनपुर जीआरपी थानाध्यक्ष श्यामदेव यादव का स्थानांतरण मधेपुरा, दिया गया विदाई


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर जिले के हसनपुर आरपीएफ पोस्ट परिसर में रविवार की देर शाम एक कार्यक्रम आयोजित कर राजकीय रेल थाना हसनपुर के प्रभारी श्याम देव यादव के मधेपुरा स्थानांतरण उपरांत विदाई समारोह आयोजित किया गया। इनके साथ ही तीन अन्य जीआरपी प्रवीण कुमार, रंजन कुमार एवं इंद्रा कुमारी का भी विभिन्न जिलों में स्थानांतरण किया गया है । तबादला होने के बाद हसनपुर रेल थाना परिसर में RPF द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शंभू भूषण यादव ने किया। इस दौरान आरपीएफ हसनपुर के प्रभारी गोविंद सिंह ने कहा कि श्यामदेव यादव ने आरपीएफ और जीआरपी के बीच आपसी सामंजस्य को बनाए रखा वह जहां जा रहे हैं वहां भी इसी तरह काम करते रहेंगे। मौके पर आरपीएफ प्रभारी गोविंद सिंह, एएसआई संजीत कुमार, अरविंद पासवान, चन्दन कुमार सिंह, मनोज कुमार, स्टेशन मास्टर मनोज चौधरी, अवधेश  राय, राजाराम राय सहित रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी  के लोग मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment