

हसनपुर पुलिस ने बड़गांव गांव से 12 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब तस्कर को दबोचा ।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Dec-2023
- Views
तीन शराब तस्करों की गिरफ्तारी से बड़गांव गांव के अन्य सफेदपोश शराब तस्करों में भी अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) : थानाक्षेत्र के बड़गांव गांव के रोड साइड से स्थानीय पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब के साथ तीन शराब तस्कर शिबू यादव पिता अनूप यादव,श्रीराम यादव पिता दिनेश यादव तथा अमर कुमार पिता दिनेश यादव तीनों साकिन बड़गांव थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजा गया। इस मामले में स्थानीय थाना में धारा 30 (ए ) बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कांड संख्या 199/23 दिनांक 12 दिसंबर 2023 दर्ज कर उक्त तीनों अभियुक्त को जेल भेजा गया।इस बात की पुष्टि थानाध्यक्ष निशा भारती ने की। मौके पर छापेमारी दल में शामिल एसआई रमेश कुमार सहित अन्य पुलिस कांस्टेबल मौजूद थे ।इधर बड़गांव गांव के तीन शराब तस्कर की गिरफ्तारी होने से बड़गांव गांव सहित आसपास के अन्य सफेदपोश शराब तस्करों के बीच भी अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

Post a comment