हसनपुर : पोखर में नवनिर्मित सीढ़ी तक जाने वाले छठ घाट के रास्ते को किया अवरुद्ध

जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने अधिकारियों को आवेदन सौंपकर मामले की जानकारी दी।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 

समस्तीपुर (हसनपुर) : प्रखंड क्षेत्र के बड़गांव गांव के वार्ड संख्या 13 स्थित बजरंग बली मंदिर के निकट पोखर में छठ महापर्व हेतु  नवनिर्मित सीढ़ी तक पहुंचने के लिए निर्धारित  छठ घाट के मार्ग को गांव के ही फूलो यादव पिता स्वर्गीय बिरंची यादव के द्वारा अवैध रूप से झोपड़ी का निर्माण कर  अवरुद्ध कर दिया गया है। बताया जाता है कि पीडब्लूडी सड़क के उत्तर से पीडब्लूडी सड़क दक्षिण दिशा में निर्मित छठ घाट के मार्ग को अवैध रूप से झोपड़ी खड़ा कर अवरुद्ध किया गया है। इस बाबत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी हसनपुर को एक शिकायत पत्र सौंपकर पूरे मामले की जानकारी दी है तथा इस मामले में अविलंब उचित निर्णय लिए जाने का आग्रह किया है। उक्त शिकायत पत्र की प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर, अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा,जिला पदाधिकारी समस्तीपुर तथा उपविकास आयुक्त समस्तीपुर को भी भेजी गई है। शिकायत करने वालों में पंस प्रतिनिधि गौड़ी शंकर यादव, मुखिया रणवीर पासवान, ग्रामीण सह राजनीतिज्ञ मिथलेश पोद्दार,वार्ड सदस्य अवधेश कुमार , ग्रामीण मायाशंकर यादव,रौशन नाथ, राजीव यादव,जितेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य ग्रामीणों के नाम शामिल थे।
  

Related Articles

Post a comment