

हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा हर पंचायत में लगेगा स्वास्थ्य शिविर।
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Mar-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : हसनपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में पंचायतवार स्वास्थ्य शिविर परिवार कल्याण संबंधित शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में सभी ANC जांच, एनिमिया जांच, उच्च रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, टीबी स्क्रीनिंग जांच सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएंगी। प्रथम चरण में 1 अप्रैल को प्रखंड के औरा, फुलहारा, देवधा पंचायत में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया जाना है। जानकारी के अनुसार सीएचसी कार्यालय से इस संबंध में आदेश जारी कर संबंधित स्वास्थ्य कर्मी व कार्यकर्ताओं को सूचना दे दी गई है। साथ ही पंचायतवार शिविर का रोस्टर भी जारी हो गया है। 2 अप्रैल को दुधपुरा, मंगलगढ परोड़िया, पंचायत में शिविर लगेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 8 अप्रैल को नयानगर सकरपुरा, देवड़ा पंचायत में शिविर लगेंगे। 9 अप्रैल को हसनपुर,परिदह,नकुनी पंचायत में शिविर लगेंगे। तृतीय चरण में 15 अप्रैल को मौजी,सुरहा बसंतपुर,अहिलवार पंचायत में शिविर लगेंगे।16 अप्रैल को शासन, बड़गांव, भटवन पंचायत में शिविर लगेंगे। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सक दल, संबंधित एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, ए.बी.सी टीम पिरामल स्वास्थ्य अधिकारी, प्रखंड प्रमुख, सहिया एमपीडब्लू भी शिविर में कार्यरत रहेंगे।

Post a comment