हेल्थ हेल्प डेस्क- दीदी की रसोई और संगम सीएलएफ पर हुई विस्तृत चर्चा



Reporter/Rupesh Kumar 


मुजफ्फरपुर : बिहार सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना जीविका के तहत मुजफ्फरपुर जिले में चलाए जा रहे तमाम क्रियाकलापों के बारे में पुणे स्थित वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान के प्रतिनिधि प्रोफेसर अनिल कुमार तिवारी और प्रोफेसर महेश कदम के साथ ही सहायक निबंधन पदाधिकारी वात्सल्य मिश्रा और राज्य परियोजना इकाई से आए परियोजना प्रबंधक रितेश कुमार ने जीविका समूह द्वारा संचालित गतिविधियों का जायजा लिया। मुसहरी प्रखंड के संगम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष और सभी बोर्ड के सदस्यों के साथ वार्ता कर संकुल स्तरीय संघ द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के बाद समर्पण जीविका महिला प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा बीज उत्पादन से लेकर मार्केट में सप्लाई और पैकेजिंग की तमाम गतिविधियों पर जीविका सदस्यों और फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के अधिकारियों से बातचीत की. जीविका द्वारा संचालित शिक्षण और प्रशिक्षण केंद्र में जेंडर गतिविधि के तहत प्रशिक्षित होने वाली जीविका मित्रों से बातचीत की ।इसके साथ ही दीदी की रसोई और जीविका ग्रामीण बाजार , हेल्थ हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी लेने के पश्चात जिला कार्यालय में जिला में कार्य करने वाले सभी थीम के प्रबंधकों से विस्तृत रूप से बातचीत की ।इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने बताया कि वैमानिकाम के प्रतिनिधियों  ने जीविका की गतिविधियों पर जानकारी ली । इसके बाद आगे की कार्य योजना और गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी ।सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर विदा किया गया.


 इस मौके पर संचार प्रबंधक राजीव रंजन, मनीष कुमार, शोभा  कुमारी, दिव्या स्वरूप, आनंद शंकर, रितेश कुमार, विनोद कुमार ,अमानुल्लाह, शिव शंकर, पन्नालाल, कुणाल कुमार ,सिद्धार्थ गुप्ता, दिव्या चौरसिया ,खुशबू कुमारी  उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment